scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: शनि और राहु-केतु नहीं करेंग परेशान

चाल चक्र: शनि और राहु-केतु नहीं करेंग परेशान

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे कौन से हैं पाप ग्रह और किस तरह उनका प्रभाव होता है?  ज्योतिष में मुख्य रूप से तीन पाप ग्रह हैं. शनि, राहु और केतु.  ये तीन ग्रह हमारे जीवन में नेगेटिव प्रभाव पैदा करते हैं. ये ग्रह और इनका प्रभाव कहीं न कहीं हमारे अंदर छुपा हुआ होता है. जो समय पड़ने पर बाहर आ जाता है. इसलिए हमेशा ही इन पाप ग्रहों को नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए. देवी की कृपा से कैसे पाप ग्रहों का नाश हो जाता है? देवी के अंदर सभी देवी देवताओं की शक्ति समाहित है. दुनिया में हर चीज़ की शक्ति के पीछे देवी की ही शक्ति है. ग्रहों नक्षत्रों की शक्ति भी देवी से ही बनी रहती है.  हर ग्रह की शक्ति को देवी की कृपा से नियंत्रित किया जा सकता है.

Today in Chaal Chakra we will tell you which are sins planets and how do they affect you? There are three main sins planets. These planets creates negative effect in our life. In this episode we will tell you how to end these planets of sin and also tell your horoscope. Watch Chaal Chakra.

Advertisement
Advertisement