scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: नए साल में राशियों का हाल

चाल चक्र: नए साल में राशियों का हाल

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे नए साल में राशियों के हाल के बारे में. सबसे पहले बता करते हैं मेष राशि वालों की. जीवन में तमाम परिवर्तनों का सामना करना पड़ेगा. करियर में बदलाव के साथ बड़ी सफलता भी मिलेगी. आने वाले वर्ष में मकान का लाभ हो सकता है. इस वर्ष आपको मूत्र विकार तथा पेट की समस्या से बचना होगा. सूर्य देव की उपासना विशेष लाभकारी होगी. वहीं अगर वृष राशी की बात करें तो शुरुआत में नौकरी को लेकर थोड़ी मुश्किलें परेशान कर सकती हैं. परन्तु स्वास्थ्य और आर्थिक दशाओं में धीरे धीरे सुधार होगा. सेहत को लेकर व्यर्थ की चिंता न करें. अप्रैल से परिवर्तन के बाद आर्थिक दशाएं बेहतर होती जाएंगी. शनि देव की उपासना से लाभ होगा.

Today in the Chaal Chakra, I will tell you about the latest in the new year Zodiac Sign, problem and solution. First of all tell Aries All changes in life will have to face. There will be great success with the change in career.The house may be get in the new year. This year you have to suffering from urine disorder and stomach problem. The worship of the sun god will be very beneficial. At the same time, if you talk about Taurus, then at the beginning you may have to worry about some problems in the job.But health and economic conditions will gradually improve. Do not worry about wastage of health. After the change from April, the economic conditions will improve. Shani Dev worship will benefit.

Advertisement
Advertisement