चालचक्र के स्पेशल एपिसोड में ज्योतिष गुरु शैलेंद्र पांडे बता रहे हैं कि वरुथिनी एकादशी के दौरान कौन-कौन सी चीजें की जाएं कि आपका जीवन सुचारू ढंग से चलता रहे और सारे देवी-देवता और ग्रह आप पर सहाय रहें. वे बता रहे हैं कि वरुथिनी एकादशी कैसे ग्रहों के सारे विपरीत प्रभावों को काटेगी. देखें वीडियो...