चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे स्नान के जरिए कैसे अशुभ ग्रहों को शांत किया जा सकता है. स्नान करना स्वास्थ्य और मन के लिए हमेशा लाभदायक माना जाता है. जहां तक हो सके रोज ही स्नान करना चाहिए इससे मन प्रसन्न रहता है. स्नान न करने से चंद्रमा और शुक्र कमजोर होते हैं. इससे मानसिक स्थिति और सुख पर ख़राब असर पड़ता है. दैनिक जीवन में सभी लोग सामान्य ठंडे या गुनगुने जल से स्नान करके लाभ लेते हैं. लेकिन विशेष जल से स्नान करने से न केवल रोगों को दूर कर सकते हैं बल्कि ग्रहों से भी लाभ ले सकते हैं और उनकी पीड़ा या हानि को रोक भी सकते है.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer will tell how to make your astrological planets strong and positive. Taking bathe is beneficial for health and mind as it keeps you happy and energetic. If you do not take bathe, Moon and Venus turn weak that has a bad effect on your health. Watch this video to know more.