scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: पितृ विसर्जन अमावस्या का क्या महत्व है?

चाल चक्र: पितृ विसर्जन अमावस्या का क्या महत्व है?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे पितृ विसर्जन अमावस्या का क्या महत्व है. आश्विन मास के कृष्णपक्ष का संबंध पितरों से होता है. इस मास की अमावस्या को पितृ विसर्जन अमावस्या कहा जाता है. इस दिन धरती पर आए हुए पितरों को याद करके उनकी विदाई की जाती है. अगर पूरे पितृ पक्ष में अपने पितरों को याद न किया गया हो तो केवल अमावस्या को उन्हें याद करके दान करने से और निर्धनों को भोजन कराने से पितरों को शान्ति मिलती है.  इस दिन दान करने का फल अमोघ होता है साथ ही इस दिन राहु से संबंधित  तमाम बाधाओं से मुक्ति पाई जा सकती है.  इस बार की पितृ विसर्जन अमावस्या और भी ज्यादा फलदायी है क्योंकि इस दिन शनिवार का संयोग बन गया है. इस बार पितृ विसर्जन अमावस्या 28 सितंबर को है. 

Pitra paksha begins on the Pratipada (first day of the fortnight) ending with the no moon day known as Sarvapitri amavasya, Pitru Amavasya, Peddala Amavasya, Mahalaya amavasya or simply Mahalaya. Know the significance of Pitra Visarjan Amavasya or sarva pitru Amavasya. Watch this episode of Chaal Chakra.

Advertisement
Advertisement