scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है पितृ दोष और क्या है इसका प्रभाव?

चाल चक्र: क्या है पितृ दोष और क्या है इसका प्रभाव?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे पितृ दोष और इसके प्रभाव के बारे में.  जीवन की उन्नति में तमाम चीजें बाधा उत्पन्न करती हैं.  कुछ दोष जाने पहचाने होते हैं और कुछ अनजाने. इन्हीं अज्ञात दोषों में से एक दोष है, पितृ दोष. आमतौर से यह योग राहु से बनता है. राहु की विशेष स्थितियां ही इस योग का कारण होती हैं.  पूर्व जन्म में अगर माता- पिता की अवहेलना की गई हो या  अपने दायित्वों का ठीक तरीके से पालन न किया गया हो या अपने अधिकारों और शक्तियों का दुरूपयोग किया गया हो. तो इसका असर जीवन पर दिखने लगता है. व्यक्ति को जीवन में हर कदम पर असफलता मिलती है. 

In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey wll tell you about Pitra Dosh and remedies to get rid of it. Also know the exact prediction of your zodiac sign and good luck tips.

Advertisement
Advertisement