चाल चक्र के इस एपिसोड में हम जानेंगे, बच्चे की शिक्षा का किन ग्रहों से सम्बनध है? बच्चे का जीवन मुख्य रूप से चन्द्रमा से संचालित होता है. इसके अलावा बच्चे पर कुछ प्रभाव बुध का भी होता है. बच्चे का स्वास्थ्य और एकाग्रता सूर्य से भी सम्बन्ध रखती है. कुल मिलाकर बच्चे पर चंद्र सूर्य और बुध गहरा असर डालते हैं. इसके अलावा बच्चे का खान पान और पारिवारिक माहौल भी बच्चे की शिक्षा पर असर डालता है. देखें वीडियो.
Astrologer Shailendra Pandey will tell you the astrological predictions for all the zodiac signs for May 6. Also, know which planet is related to education? If today is your birthday, Wish you a very happy birthday at first. Watch Chaal Chakra for more details.