चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे वनस्पतियां किस तरह रत्नों की भांति प्रयोग की जाती हैं? हर वनस्पति के अंदर अलग अलग तरह के गुण और सुगंध पाई जाती है. इसके अलावा हर वनस्पति के अंदर एक विशेष तरंग होती है. यह तरंग किसी विशेष नक्षत्र में ज्यादा प्रभावशाली हो जाती है. इस तरंग के कारण वनस्पति सम्बंधित ग्रह की पीड़ा को दूर कर देती है. यह वनस्पति इतनी ज्यादा ताकतवर हो जाती है कि कीमती रत्नों की तरह काम करती है.
In this episode of Chaal Chakra, we will tell you how one could use herbs, like gems. Each herb contains different smell and qualities. Apart from this, each herb contains a different wave. This wave becomes more effective than any constellation. Watch the video to know more about such herbs.