scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: ग्रहों की खराब दशा के दुष्‍प्रभाव से बचने करें ये उपाय

चाल चक्र: ग्रहों की खराब दशा के दुष्‍प्रभाव से बचने करें ये उपाय

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे ख़राब ग्रहों की दशा में क्या करें? अगर सूर्य की दशा बुरी है तो, सूर्य की ही उपासना करें रोज सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करें. अपने पिता का आशीर्वाद जरूर लें. रविवार को गुड़ का दान करें. चंद्रमा खराब हो तो नित्य प्रातः शिव जी को जल अर्पित करें. माता का आशीर्वाद जरूर लें. सोमवार को सफेद वस्तु का दान करें.  मोती भूलकर भी धारण न करें. मंगल की दशा में नियमित रूप से हनुमान जी की उपासना करें. नित्य प्रातः सूर्य के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करें. मंगलवार का उपवास रखें और मंगलवार को गुड़ का दान करें.  

In the latest episode of Chaal Chakra, our astrologer Pt. Shaildendra Pandey will talk about the planets responsible for negative influences. He will let you know its remedies. Also know what stars have in store for you and tips to make your day better.

Advertisement
Advertisement