चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे राजनीति में सफलता और ज्योतिष का संबंध क्या है. राजनीति मुख्य रुप से जनता, शासन और शक्ति का संयोग है. इसमें जनता के लिए चंद्रमा और शुक्र की भूमिका होती है. शासन के लिए सूर्य, चंद्रमा और मंगल की भूमिका होती है. बहुत सारी चीजें मिलाकर व्यक्ति को राजनेता बनाती हैं. कभी-कबी किसी एक ग्रह और सटीक दशा से राजनीति में सफलता मिलती है.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the planetary combinations for politicians that will help them in getting successful career in politics. Also, know what stars have in store for you for February 11. Watch the full episode here.