चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे दैनिक जीवन में कैसे करें पूजा उपासना. सुबह उठकर पूजा स्थान की साफ सफाई करें. पूजा स्थान के फूलों और राख आदि को इधर- उधर न फेंके या तो क्यारी में डाल दें या जमीन में दबा दें. स्नान करने के बाद पूजा के लिए बैठें. आसन ऊनी या मोटा सूती हो तो अच्छा होगा. चाहें तो दीपक जला लें, सुगंध के लिए धूपबत्ती जला सकते हैं. इसके बाद पहले प्रार्थना करें कि आपकी पूजा सफल हो.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will give you few tips related to offering prayers at home. A clean place for Puja is the first thing you need. Lighting a diya is also am important part of performing Puja at home. Also, know the astrological prediction for your zodiac sign for November 18.