scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है पूर्णिमा तिथि का महत्व?

चाल चक्र: क्या है पूर्णिमा तिथि का महत्व?

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे पूर्णिमा तिथि के महत्व के बारे में. पूर्णिमा तिथि, पूर्णत्व की तिथि मानी जाती है.  इस तिथि के स्वामी स्वयं चन्द्रदेव हैं. इस तिथि को चन्द्रमा सम्पूर्ण होता है, सूर्य और चन्द्रमा समसप्तक होते हैं.  इस तिथि पर जल और वातावरण में विशेष उर्जा आ जाती है. इसीलिए नदियों और सरोवरों में स्नान किया जाता है.  कार्तिक की पूर्णिमा इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इस दिन नौ ग्रहों की कृपा आसानी से पायी जा सकती है.  इस दिन स्नान,दान और ध्यान विशेष फलदायी होता है. 

Today in the Chaal Chakra we will tell you about the importance of the full moon date. The full moon date is considered as the date of completion. Owners of this date are Chanddev himself. On this date the moon is complete, the sun and the moon are the sumptuous. On this date, special energy comes in water and environment. That is why bathing is done in rivers and lakes. Karthiks full moon is so important that the grace of the nine planets can be easily found on this day. Bathing, donation and meditation specially on this day is fruitful.

Advertisement
Advertisement