scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: राहु किस तरह जीवन को प्रभावित करता है?

चाल चक्र: राहु किस तरह जीवन को प्रभावित करता है?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे राहु किस तरह जीवन को प्रभावित करता है. राहु की गणना सूर्य और चंद्र के आधार पर की जाती है. अगर सूर्य प्राण है तो चंद्रमा  मन है, राहु इसी मन और प्राण का रहस्य है. राहु का सहयोगी केतु मुक्ति और मोक्ष का द्वार खोल सकता है. यह जीवन के तमाम ज्ञात अज्ञात रहस्यों को खोल सकता है अतः इसे रहस्यमयी ग्रह भी कहते हैं. राहु का संबंध जीवन की आकस्मिकताओं से होता है. इसलिए राहु की दशा में आकस्मिक प्रभाव मिलने शुरू हो जाते हैं. राहु की स्थिति को समझकर उपाय किये जाएं तो राहु की बुरी दशा को शांत किया जा सकता है. 

Today in Chaal Chakra we will talk about how Rahu impacts your life. If the Sun is life and the moon is conscious then the Rahu is the secret behind the conscious and life. The Rahu is associated with sudden things in life. In this episode we will talk about how one can calm the Rahu in the horoscope. Watch video.

Advertisement
Advertisement