चाल चक्र में आज हम बात करेंगे रंग पंचमी की महिमा और महत्व के बारे में. कैसे रंग पंचमी पर आपकी जिंदगी से सारी नकारात्मकता को दूर हो सकती हैं. चैत्रमास की कृष्णपक्ष की पंचमी को खेली जाने वाली रंगपंचमी देवी देवताओं का आह्वान करने के लिए होती है यह सात्विक पूजा आराधना का दिन होता है. रंग पंचमी पर पवित्र मन से पूजा पाठ करने पर देवी देवता स्वयं आपको आशीर्वाद देने चले आते है. नव ग्रहों की पूजा करके इस दिन नवग्रहों को बहुत आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. कुंडली के बड़े से बड़े दोष को भी इस दिन पूजा पाठ से काफी हद तक कम किया जा सकता हैं.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer will tell you about the astrological significance and benefits of Rang Panchami. As per Hindu mythology, this daay has been considered as the best day to please the God and Godesses and seek their blessing to live a happy and prosperous life. Also, one can get away with negative energies on this day. Watch this video for more details and your daily horoscope.