scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: सावन में ऐसे बरसेगा धन

चाल चक्र: सावन में ऐसे बरसेगा धन

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे सावन में धन समद्धि प्राप्त करने के उपाय. सावन के महीने में हर तरह की ऊर्जा का स्तर घट जाता है जिससे सफलता के रास्ते बंद हो जाते हैं. लगभग हर व्यक्ति को धन और स्वास्थ्य की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए इस महीने में धन-समृद्धि प्राप्ति के उपाय करना आवश्यक हो जाता है. सावन के महीने के अधिष्ठाता भगवान शिव होते हैं जिनकी पूजा उपासना से जीवन में धन की सारी समस्याओं को हल किया जा सकता है. यहां तक कि विशेष प्रयोगों से दरिद्र योग तक को नष्ट किया जा सकता है.

Today in Chaal Chakra we will tell you the tips to get wealth and prosperity. In the month of sawan, energy level gets reduced which leads to decrease the chances of success. Almost every other person has to face health and wealth problems. Lord Shiva is the God of sawan, that is why all our problems can be solved by worship of Lord Shiva. Watch Chaal Chakra.

Advertisement
Advertisement