चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे सावन में कैसे करें नवग्रहों की शांति. शिव ही सृष्टि के नियंत्रक हैं. उनकी उपासना से हर चीज़ को नियंत्रित किया जा सकता है. किसी भी ग्रह नक्षत्र को आसानी से शांत भी किया जा सकता है. सावन में थोड़े से प्रयास से किसी भी ग्रह की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है.
Today in Chaal Chakra we will tell you how to keep our planets balanced. Though Lord Shiva is the controller of the universe, so every thing can be controlled by veneration of Shiva. In the holy month of sawan, we can get rid of our planetary problems. Watch Chaal Chakra.