scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: सावन के तीसरे सोमवार का महत्व क्या है?

चाल चक्र: सावन के तीसरे सोमवार का महत्व क्या है?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे सावन के तीसरे सोमवार के महत्व के बारे में. शिव जी सृष्टि के तीनों गुणों को नियंत्रित करते हैं. शिव जी स्वयं त्रिनेत्रधारी भी हैं. साथ ही शिव जी की उपासना भी मूल रूप से तीन स्वरूपों में ही की जाती है. तीनों स्वरूपों की उपासना के लिए सावन का तीसरा सोमवार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. इस तीनों स्वरूपों की उपासना करके सावन के तीसरे सोमवार को मनोकामनाओं की पूर्ति की जा सकती है. शिव जी के इन स्वरूपों की उपासना अगर प्रदोष काल में करें तो सर्वोत्तम होगा. 

In this episode of Chaal Chakra we will talk about the significance of third Monday of the Shraavan month. Lord Shiva controls all the three qualities of the universe. Watch video to understand the significance of Lord Shiva and the third month of Shraavan month.

Advertisement
Advertisement