चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे शनि जयंती के महत्व और आपके साथ बार-बार हो रही दुर्घटनाओं के बारे में. शनि देव की जयंती ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को मनाई जाती है. माना जाता है कि इसी दिन शनि देव का प्राकट्य हुआ था. इस दिन शनि संबंधी उपाय करने से विशेष लाभ होता है. इस दिन के उपाय संध्या काल में शुद्ध होकर करने चाहिए. कुछ करें या न करें परन्तु किसी निर्धन को अन्न जल का दान जरूर करें.
In Chaal Chakra we will talk about the importance of Shani Jayanti. The Shani Jayanti is celebrated on the Amavasya of Krishna Jeyesth. Taking special tips on Shani Jayanti will resolve all your problems associated with Shani. On this day, offer food and water to poor people. Watch video.