चाल चक्र में आज हम आपको बातएंगे शनि के राशि परिवर्तन का मामले के बारे में. शनि हर ढाई साल में अपनी राशि बदल देते हैं. इस प्रकार एक राशि में दोबारा लगभग 30 वर्ष में आ पाते हैं. अभी तक शनि धनु राशि में हैं अब शनि 24 जनवरी को मकर राशि में जा रहे हैं. मकर राशि, शनि की मुख्य राशि मानी जाती है. अतः शनि का मकर राशि में जाना ज्यादातर शुभ ही रहेगा. वृश्चिक राशि की साढ़ेसाती समाप्त हो जायेगी. मकर राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. धनु राशि पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण शुरू होगा. कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. वृष और कन्या राशि की ढैया समाप्त होगी. मिथुन और तुला राशि की ढैया आरम्भ हो जाएगी.