scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: वक्री शनि का सभी राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

चाल चक्र: वक्री शनि का सभी राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे वक्री शनि का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और भगवान विष्णु की कृपा पाने का महाउपाय क्या है. वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी कहते हैं इस दिन स्नान के जल में गंगाजल डालकर नहाये तथा विष्णु भगवान की पूजा करें.  हर कार्य की परेशानी और भाग्य की रुकावट को दूर करने के लिए भगवान विष्णु को पीले फूलों की माला अर्पण करें तथा पीली मिठाई का भोग लगाकर बच्चों में बांटे.

Today in Chal Chakra what will be the effect of the Vakri Shani on all zodiacs. We will show you what is the great method to get the grace of Lord Vishnu. Dedicate the yellow flowers to the Lord vishnu for getting rid of all your difficulties and problems. Also distribute the yellow sweets among children after the worship of Lord vishnu.

Advertisement
Advertisement