scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: किन ग्रहों को पाप ग्रह कहते हैं?

चाल चक्र: किन ग्रहों को पाप ग्रह कहते हैं?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे किन ग्रहों को पाप ग्रह कहते हैं? और इनका हमारे जीवन पर क्या असर है? कुल मिलाकर हम ज्योतिष में नौ ग्रहों का अध्ययन करते हैं. इनमे कुछ शुभ ग्रह हैं, कुछ क्रूर ग्रह हैं और कुछ पाप ग्रह हैं.  पाप ग्रहों में शनि, राहु और केतु माने जाते हैं. ये जीवन को पाप कर्म या पाप भावना की तरफ प्रेरित करने की क्षमता रखते हैं. इनके बुरे प्रभाव में आकर बिना इच्छा के भी व्यक्ति पाप कर्मों की और चला जाता है. परन्तु कभी कभी यही पाप ग्रह अत्यंत शुभ हो जाते हैं और व्यक्ति को पुण्य तथा मुक्ति की और ले जाते हैं. 

In this episode of Chaal Chakra, we will tell you which planets are known as the planets of sin. Also, we will tell you how these planets affect our lives. Out of nine planets, few planets come under good planets, and other comes under bad. The Shani, Rahu and Ketu are considered as the planets of sin. These planets inspire us to sin. Watch the video to know more about the planets of sin.

Advertisement
Advertisement