scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: सूर्यग्रहण में होगा महाकल्याण

चाल चक्र: सूर्यग्रहण में होगा महाकल्याण

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे इस बार सूर्यग्रहण का मामला क्या है? अभी सूर्यग्रहण चल रहा है. भारतीय समय के अनुसार यह प्रातः 07.59 पर शुरू हो चुका है. इसका समापन दोपहर 01.35 पर होगा. ग्रहण की कुल अवधि 05 घंटे 36 मिनट की है. यह ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में लगा हुआ है. यह पूर्ण सूर्यग्रहण नहीं है. सूर्य ग्रहण का सामान्य प्रभाव क्या होगा? इस ग्रहण में सूर्य का संयोग बुध, शनि, केतु, गुरु और चन्द्र से बना हुआ है. सूर्य शनि और केतु का प्रभाव होने से दुर्घटनाओं के योग बन रहे हैं. साथ ही राजनैतिक रूप से भयंकर उथल पुथल मच सकती है. धर्म संबंधी मामलों को लेकर समस्या हो सकती है. अग्नि और युद्ध संबंधी मामले समस्या दे सकते हैं.

Surya Grahan 2019: Solar eclipse to be held on 26th December may be special this time. This eclipse will also have an effect on different zodiac signs. But by taking measures according to the zodiac, everything will be auspicious. Know here what amount people have to take measures according to a solar eclipse

Advertisement
Advertisement