scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: जानें सोम प्रदोष व्रत के करने से क्या-क्या फायदे होते हैं?

चाल चक्र: जानें सोम प्रदोष व्रत के करने से क्या-क्या फायदे होते हैं?

चाल चक्र में आज हम बात करेंगे सोम प्रदोष व्रत के महिमा की. शास्त्रों में प्रदोष व्रत भगवान शिव की महा कृपा पाने का दिन है.  जो प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ता है उसे सोम प्रदोष कहते हैं.  सोम प्रदोष व्रत करके कोई भी भक्त अपने मन की इच्छा को बहुत जल्द पूरा कर सकता है.  हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है. किसी भी प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा शाम के समय सूर्यास्त  से 45 मिनट पूर्व और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक की जाती है. सोम प्रदोष का व्रत करने वाला व्यक्ति सदा सुखी रहता है  उसके सम्पूर्ण पापों का नाश इस व्रत से हो जाता है. सोम प्रदोष का व्रत करके जीवन के समस्त रोग दोष शोक कलह क्लेश हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं.

Pradosh fast is a hindu festival which is dedicated to God Shiva and Goddess Parvati. This is also known as Pradosham. This is a bimonthly occasion on the thirteenth day of every fortnight in hindu calendar. Pradosh Vrat is observed on both Trayodashi Tithis, i.e. Shukla Paksha Trayodashi and Krishna Paksha Trayodashi, in lunar month. The puja done on this day to helps reduce various problems such issues in marital life, health, obstacles in travel etc.

Advertisement
Advertisement