चाल चक्र में आज आपको बताएंगे विशेष स्नान से कैसे दूर होंगी समस्याएं. स्नान करना स्वास्थ्य और मन के लिए हमेशा लाभदायक है. जहां तक हो सके रोज ही स्नान करना चाहिए. स्नान न करने से चन्द्रमा और शुक्र कमजोर होते हैं. इससे मानसिक स्थिति और सुख पर ख़राब असर पड़ता है. हम दैनिक जीवन में सामान्य ठंढे या गुनगुने जल से स्नान करके लाभ लेते हैं. परंतु विशेष जल से स्नान करने से न केवल रोगों को दूर कर सकते हैं . बल्कि ग्रहों से भी लाभ ले सकते हैं.
Today in Chaal Chakra show we will tell you about the special baths.