scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: इन उपायों से आपका बच्चा पढ़ाई में रहेगा अव्वल

चाल चक्र: इन उपायों से आपका बच्चा पढ़ाई में रहेगा अव्वल

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे परीक्षा के समय, बच्चों के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. बच्चे का जीवन मुख्य रूप से चंद्रमा से संचालित होता है. इसके अलावा बच्चे पर कुछ प्रभाव बुध का भी होता है. बच्चे का स्वास्थ्य और एकाग्रता सूर्य से भी संबंध रखता है. कुल मिलाकर बच्चे पर चंद्र सूर्य और बुध गहरा असर डालते हैं. इसके अलावा बच्चे का खान पान और पारिवारिक माहौल भी बच्चे की शिक्षा पर असर डालता है. बच्चे के पढ़ने की एक ही जगह निश्चित कीजिए. वहां पर चंदन की सुगंध का प्रयोग करें. साथ ही वहां भगवान कृष्ण का चित्र भी लगाएं. बच्चे के पढ़ने के स्थान पर खूब प्रकाश का प्रयोग करें. बच्चे को पढ़ाते समय मन को शांत रखें.

In this episode of Chaal Chakra, we will tell you what one should keep in mind during the examination of children. The eating habits of a child and the environment around him, affect the studies. To make your child concentrate on studies, make a fixed spot for him to study. On that spot, put a picture of Lord Krishna. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement