scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: पढ़ाई में मन लगाने के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं?

चाल चक्र: पढ़ाई में मन लगाने के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे पढ़ाई में मन लगाने के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदरा होते हैं. इसके लिए सबसे बड़ी भूमिका चन्द्रमा और बुध की होती है.  इसके बाद सूर्य और मंगल की स्थिति देखी जाती है.  कुंडली का दूसरा चौथा और पांचवां भाव भी महत्वपूर्ण होता है. व्यक्ति का खान पान और परिवेश भी मन को एकाग्र करने में बड़ी भूमिका निभाता है. इन सबको देखकर ही व्यक्ति के मन को एकाग्र किया जा सकता है.

In this episode of Chaal Chakra, we will tell you about how you can improve your studying skills by following some important astrological methods. Chandra and Budh Grah (Moon and Mercury) affect your astrologically affects your studies. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement