चाल चक्र में आज हम बात करेंगे सूर्य के मेष राशि अर्थात अपनी उच्च राशि में प्रवेश की. इस बदलाव से कौन -कौन सी राशियां होंगी प्रभावित तथा कौन से करें उपाय. इसके अलावा बात करेंगे कामदा एकादशी के महत्व की. मेष राशि में सूर्य का गोचर मान सम्मान का लाभ दिलाएगा स्वभाव में गुस्से के कारण बात बिगड़ सकती हैं. उपाय जरूरतमंद लोगों को गेहूं और गुड़ का दान करें भगवान सूर्य की पूजा अर्चना करें. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी मनाई जाती है कामदा एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं कामदा एकादशी का व्रत सभी पापों से मुक्त करता है तथा सभी कष्ट क्लेशों से मुक्ति भी मिलती है.
The week starts on a bright note as the sun transition into fiery Aries. In this episode of Chal Chakra we will discuss the effect of the sun transition on your zodiac sign. We will tell you how this change will influence your horoscope. Also, we will talk about the significance of Kamada Ekadashi. Watch this video for your daily horoscope and much more.