scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: सूर्य का तुला राशि में प्रवेश - सबसे ज्यादा कमजोर होगा सूर्य

चाल चक्र: सूर्य का तुला राशि में प्रवेश - सबसे ज्यादा कमजोर होगा सूर्य

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे सूर्य का तुला राशि में प्रवेश से क्या मतलब है. सूर्य देव 18 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि में सूर्य की स्थिति सबसे कमजोर होती है. इस बार सूर्य के साथ बुध और शुक्र भी होंगे.  सूर्य बृहस्पति और मंगल के निकट होंगे. इसमें सूर्य नीच राशि में तो होंगे लेकिन शुभ ग्रहों के प्रभाव में होंगे. सूर्य इतनी कमजोर स्थिति में 17 नवंबर तक रहेंगे.  इस समय हर राशि के व्यक्ति को कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना चाहिए.

In this episode of Chaal Chakra, we will talk about the entrance of the sun into the Libra. We will also talk about the significance of this change in position of the sun. In Libra, the sun is in its weak position. Watch video to know more about it.

Advertisement
Advertisement