scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है सूर्य की राशि का परिवर्तन?

चाल चक्र: क्या है सूर्य की राशि का परिवर्तन?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे सूर्य के राशि परिवर्तन के बारे में.  सूर्य देव 17 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं.  इस राशि में सूर्य की स्थिति उत्तम मानी जाती है. सूर्य अपने ही घर में रहेंगे और काफी मजबूत होंगे. यहां पर सूर्य के साथ शुक्र और मंगल भी होंगे. वैसे कुल मिलाकर यह स्थिति ठीक रहेगी.  इसका प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा. अलग-अलग राशियों पर इस राशि परिवर्तन के प्रभाव होंगे.

Today in our show Chaal Chakra our astrologer Shailendra Pandey will tell you about Zodiac Change of Sun. This incident is seen as a big and important incident in astrology. When sun changes its zodiac, its effects are left upon all the remaining zodiacs. Know about this effect of sun on our zodiacs.

Advertisement
Advertisement