scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: सूर्य के प्रकाश के चमत्कार

चाल चक्र: सूर्य के प्रकाश के चमत्कार

चाल चक्र में आज हम बात करेंगे सूर्य के प्रकाश के चमत्कार के बारे में. सूर्य से प्राप्त होने वाला प्रकाश इस धरती पर ऊर्जा का एक मुख्य स्रोत है. यह प्रकाश बहुत प्रभावशाली और जीवनदायी है. इस प्रकाश में अल्ट्रा वायलेट किरणें होती हैं. ये किरणे कुछ मामलों में लाभदायक होती हैं और कुछ में हानिकारक.  सूर्य के प्रकाश से मन और शरीर दोनों को अच्छा किया जा सकता है. सूर्य जब नवोदित हो तब सूर्य की रौशनी में काम से कम पांच मिनट तक रहें.  सूर्य की रौशनी में नियित स्नान करने से टी बी, और कैंसर जैसी समस्याओं में अद्भुत लाभ होता है . सूर्य की रौशनी से त्वचा की समस्याएं दूर होती हैं.  जिन घरों में सूर्य की रोशनी आती है वहां रहने वाले लोग ज्यादा प्रसन्न रहते हैं. ऐसे घरों में कलह कलेश की संभावना भी नहीं होती. अवसाद ग्रस्त लोगों को सूर्य की रौशनी का सेवन जरूर करना चाहिए.

In this episode of Chaal Chakra, our astrologr will tell you about the benefits of sunlight. There are several health benefits of sunlight as it is the main source of energy on Earth. Sunlight helps in curing a number of diseases including tuberculosis. Watch this show to know more details.

Advertisement
Advertisement