scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: अब सूर्य होगा मजबूत-सूर्य का राशि परिवर्तन

चाल चक्र: अब सूर्य होगा मजबूत-सूर्य का राशि परिवर्तन

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे सूर्य के राशि परिवर्तन और इसकी मजबूती के बारे में.  सूर्य देव 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं.  इस राशि में सूर्य की स्थिति बेहतर मानी जाती है.  सूर्य अपनी कमजोर स्थिति से बाहर आ जाएगा. लेकिन बुध और बृहस्पति वहां पहले से विद्यमान हैं.  अतः सूर्य बृहस्पति और बुध एक साथ हो जाएंगे.  सूर्य, बुध और बृहस्पति का मित्र है.  अतः सूर्य की स्थिति में निश्चित रूप से सुधार होगा.  इसका प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा. 

In Today Chaal Chakra Show we will tell about the sun zodiac change and its strength. Sun God is entering in Scorpio zodiac on 16th November. In this position sun is considered better. The sun will come out of his weak state. But Mercury and Jupiter exist there already. So Sun will be there with Jupiter and Mercury. Sun, Mercury and Jupiter are friends. Therefore, the condition of the sun will definitely improve. Its effect will last about one month.

Advertisement
Advertisement