चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश के बारे में. सूर्य देव 13 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि में सूर्य की स्थिति मध्यम मानी जाती है. सूर्य शनि के घर में तो होगा, लेकिन अपने भाव पर दृष्टि के कारण मजबूत होगा. बुध वहां पहले से विद्यमान है. ऐसे में सूर्य और बुध एक साथ हो जाएंगे. इस राशि परिवर्तन से सूर्य और शनि अलग अलग हो जाएंगे. इसका प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा.
In this episode of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey tell you Know what happen when Sun enters Aquarius and how the transition of Sun will affect you. Also, know the exact prediction of your zodiac signs. Watch video for more details. Watch this video for more details.