scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: स्वस्तिक का अर्थ क्या है और इसका प्रयोग कैसे करें?

चाल चक्र: स्वस्तिक का अर्थ क्या है और इसका प्रयोग कैसे करें?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे स्वस्तिक का अर्थ क्या है और इसका प्रयोग कैसे करें? वस्तिक एक विशेष आकृति है, जिसको किसी भी कार्य की शुरुआत के पूर्व बनाया जाता है. माना जाता है कि, यह चारों दिशाओं से शुभ और मंगल को आकर्षित करता है. स्वस्तिक की रेखाएं और कोण बिलकुल सही होने चाहिए. भूलकर भी उलटे स्वस्तिक का निर्माण और प्रयोग न करें. - लाल और पीले रंग के स्वस्तिक ही सर्वश्रेष्ठ होते हैं. अगर स्वस्तिक को धारण करना है तो इसके गोले के अन्दर धारण करें.  जहां जहां वास्तु दोष हो , या घर के मुख्य द्वार पर लाल रंग का स्वस्तिक बनाएं.  पूजा के स्थान, पढाई के स्थान और वाहन में अपने सामने, स्वस्तिक बनाएं.  एकाग्रता के लिए , सोने या चांदी में बना हुआ स्वस्तिक , लाल धागे में धारण करें.  इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर छोटे छोटे स्वस्तिक लगाने से , वे जल्दी ख़राब नहीं होते. 

The Swastik is one of the essential sign of Hindu religion. There is no such celebration or puja which is completed without making the Swastik sign. The symbol is associated with welfare, good luck as well as auspiciousness.Swastik sign is also associated with Sun. The right side of the Swastik sign symbolizes the revolution of the Sun that starts from North, turns to the east and then south and finally reaches the Southern direction. It is believed that due to Surya the life exists and because of that, the symbol has importance in our daily life. Not only during puja but also at the time of marriage the symbol is considered to be auspicious.

Advertisement
Advertisement