चाल चक्र में बात करेंगे शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के बारे में. शनि की ढैया और साढे़साती कैसे कामों में विघ्न डालते है और क्या हैं इनसे बचने के महाउपाय. साथ ही चाल चक्र में जानें शनि को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में. चाल चक्र में साथ ही जानेगें राशियों की सटीक भविष्यवाणी. शनिवार की शाम को सरसों के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं और पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें. ऐसा लगातार 40 शनिवार करें.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer will tell you about Shani Dhaiya and Sadesati and their effects on your zodiac signs. Also know the ways to please Saturn. In this video, our astrologer will also tell you about your daily horoscope and good luck tips. Watch thisvideo for more details.