चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे वास्तुशास्त्र की कुछ खास बातों के बारे में. वास्तुशास्त्र किसी निर्माण से सम्बंधित चीजों के शुभ-अशुभ फलों को बताता है. यह एक प्राचीन विद्या है, जिसको वर्तमान आधार पर समझना आवश्यक है. वास्तुशास्त्र को समझने के लिए कुंडली का अध्ययन भी करना चाहिए. तभी जाकर इसके सही परिणाम मिलेंगे. भूमि पर बने हुए मकान और फ्लैट के अंतर को भी समझना होगा. दोनों के वास्तु के सिद्धांत बहुत अलग हैं.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer will tell you some Vastu tips for your home. Know about the things to keep in mind while constructing house. Also, know the astrological prediction for your zodiac sign for January 16.