चाल चक्र के अपने खास शो में आज हम आपको बताएंगे शुक्र को प्रसन्न करने के महाउपाय के बारे में. शुक्र का अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश 16 अप्रैल 2019 दिन मंगलवार को प्रातः 00:55 बजे होगा और 10 मई 2019 दिन शुक्रवार शाम 7:00 बजे तक यह अपनी उच्च राशि में रहेगा. वैदिक ज्योतिष में शुक्र को शुभ और सुंदर तथा चमकीला ग्रह माना गया है यह कला प्रेम सौंदर्य तथा भोग विलास का कारक भी है. सभी राशियों पर इसके परिवर्तन का शुभ या अशुभ प्रभाव जरूर पड़ता है शुक्र का मीन राशि में प्रवेश ज्यादातर शुभ ही रहेगा.
In this episode of Chal Chakra, we will tell you about how to make your Venus stronger. Venus is considered auspicious and beautiful planet in Vedic astrology. Here we will tell you everything you need to know about what and when Venus in Pisces is, as well as how it astrologically impacts your zodiac sign or horoscope. Watch this video for more details.