scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: जानें, शुक्र ग्रह की जीवन में क्या भूमिका है?

चाल चक्र: जानें, शुक्र ग्रह की जीवन में क्या भूमिका है?

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कि हमारे जीवन में शुक्र ग्रह की भूमिका क्या है? शुक्र नौ ग्रहों में से एक ग्रह माना जाता है. यह शुभ ग्रह है, हालांकि यह दैत्यों का गुरु माना जाता है. व्यक्ति को जीवित करने वाली मृत संजीवनी विद्या शुक्र के पास ही है. ज्योतिष में शुक्र वैभव, विलास, सुख, प्रेम और धन-संपत्ति का कारक माना जाता है.  बिना शुक्र के कभी भी व्यक्ति को पारिवारिक सुख और पारिवारिक सुख की अनुभूति नहीं होती.  शुक्र जीवन में सौंदर्य और विलासिता से सम्बन्ध रखता है , यह सुविधा के साथ साथ सुख भी देता है.  चमकदार सफ़ेद रंग, काम भाव , प्रेम और हीरा शुक्र का ही अधिकार क्षेत्र है.  

Today in Chaal Chakra we will tell you about the importance of Venus in our life. Venus is considered as an auspicious planet, out of nine planets, though it is also considered as the master of the demons. In Astrology, it is considered as the harbinger of happiness. Along with happiness it is also considered as the harbinger of Splendor, luxury, love and wealth. If one has to witness the happiness of having a family life, then the presence of the Venus is most important.

Advertisement
Advertisement