चाल चक्र में आज आपको बताएंगे, ज्योतिष में शुक्र वैभव, विलास, सुख, प्रेम और धन-संपत्ति का कारक माना जाता है. बिना शुक्र के कभी भी व्यक्ति को पारिवारिक सुख और पारिवारिक सुख की अनुभूति नहीं होती. शुक्र जीवन में सौंदर्य और विलासिता से सम्बन्ध रखता है. यह सुविधा के साथ साथ सुख भी देता है. चमकदार सफ़ेद रंग , काम भाव , प्रेम और हीरा शुक्र का ही अधिकार क्षेत्र है. कोई भी मांगलिक कार्य जीवन में सुख लाने के लिए किया जाता है अतः शुक्र की भूमिका मांगलिक कार्यों में महत्वपूर्ण हो जाती है.
In Vedic Astrology, Venus or ‘Shukra’ as it is commonly known, is one of the four positive planets.