चाल चक्र में आज बात होगी शुक्र के उदय होने की. शुक्र अभी तुला राशि में वक्री होकर विद्यमान हैं. अभी तक सूर्य के प्रभाव के कारण, शुक्र अस्त है. आज रात्रि को लगभग 08.11 पर शुक्र का उदय हो जाएगा. शुक्र के उदित होने से लोगों के जीवन में आनंद बढ़ेगा. लोगों के बीच आपसी संबंध भी बेहतर होंगे. वैवाहिक और प्रेम के मामलों में सुधार होगा.
In our Chaal Chakra show today we will tell you about the rising of planet Venus. Venus is presently present in the Libra zodiac.