शनिदेव से भला कौन नहीं डरता और शनिदेव का रंग काला ही क्यों है? हम आज आपको इसकी जानकारी देंगे. शनिदेव के बहुत सारे रहस्यों के बारे में बताएंगे. शनिदेव के प्रकोप के बारे में भी बताएंगे. जीवन में कर्म करवाना और उस कर्म का फल देना शनि के ही हाथ में है. शनि के बिना ना तो नौकरी मिलती है और ना ही व्यापार चलता है.
Who is not afraid of Shani Dev and why is Shani color is black? We will tell you this today. We will tell about the many secrets of Shani Dev. Will also tell about the outbreak of Shani Dev to do karma in life and to give the fruits of that action is in the hands of Saturn. Without Shani, there is neither a job nor a business run.