चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे राशि अनुसार आपकी पत्नी के स्वभाव के बारे में. मेष- इस राशि की पत्नियां चंचल स्वभाव की होती हैं. तुनकमिजाज और क्रोधी होती हैं. इनके साथ थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. वृष- ये बहुत ज्यादा अनुशासित और मेहनती होती हैं. कभी- कभी जरूरत से ज्यादा शासन करती हैं. इनको थोड़ा समय दें और इनकी बातों को सुनें. मिथुन- ये लापरवाह और दुविधा वाली होती हैं. आम तौर पर चीज़ों को मैनेज नहीं कर पातीं. इनके साथ हर चीज़ में लगे रहना होगा.
In Chaal Chakra we will tell you about the nature of your wife according to the zodiac. Every zodiac sign has its own nature and the nature of zodiac influence the nature of the person. Find out what kind of wife you will be, according to your zodiac. Watch video.