ज्योतिष गुरु शिरोमणि सचिन आज चाल चक्र में बता रहे हैं कि जब भी मौनी अमावस्या की चर्चा आती है तो पृत्र की बात सामने आती है. हम मौनी अमावस्या से एक दिन पहले ही बहुत सारी जानकारियां देंगे जिससे आप स्नान कर शुद्ध हो लें. मौनी अमावस्या पर हम बताएंगे कि किस तरह से दान किया जाए जिसका बढ़िया प्रतिफल मिले. लेकिन उससे पहले जान लेते हैं क्या है खास चाल चक्र में.