चाल चक्र में आज आपको बताएंगे किन पांच वस्तुओं को अर्पित करने से जीवन में होगा चमत्कार. अगर ग्रहों की बाधा परेशान कर रही हो, ख़ास तौर से शनि की, तो हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करना अत्यंत शुभ होता है. मंगलवार को हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करें. अगर इसके साथ चमेली का तेल भी चढ़ाएं तो और भी उत्तम होगा. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. अगर धन या सम्पन्नता का अभाव हो तो हनुमान जी को तुलसी की माला या तुलसी दल अर्पित करें. मंगलवार को प्रातः हनुमान जी को अर्पित करें. इसके बाद उसको प्रसाद रूप में ग्रहण करें. ध्वज अर्पित करने से संपत्ति सम्बन्धी सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. एक नारंगी रंग का तिकोना ध्वज बनाएं. इसे एक बार मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में अर्पित कर दें. शीघ्र संपत्ति प्राप्ति की प्रार्थना करें.