चाल चक्र में आज बात होगी दुर्घटनाओं की. क्या इस समय दुर्घटनाओं का समय चल रहा है? ज्योतिष में दो तरह की राशियों के प्रभावित होने पर दुर्घटना और आपदाओं की संभावना बन जाती है. जलीय राशियां और अग्नि राशियां. इसके अलावा शनि और मंगल के कारण भी दुर्घटनाओं के योग बन जाते हैं. राहु आकस्मिक घटनाओं का स्वामी है जो आकस्मिकता को बढ़ा देता है. इस समय मेष राशि में शुक्र बुध, सिंह राशि में राहु और धनु राशि में शनि है. अग्नि की तीनों राशियां प्रभावित हैं. इसके अलावा सूर्य और शनि दोनों ही जल की राशि वृश्चिक को प्रभावित कर रहे हैं. शनि और मंगल भी आमने सामने हैं. यह संयोग दुर्घटनाओं की प्रबल स्थिति दर्शा रहा है.