scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: अक्षय तृतीया का गोल्डन कनेक्शन

चाल चक्र: अक्षय तृतीया का गोल्डन कनेक्शन

चाल चक्र में जानें क्या है अक्षय तृतीया का गोल्डन कनेक्शन. अक्षय तृतीया पर ग्रहों का विशेष संयोग बन जाता है. इस कारण से इस दिन किये गए कार्य अक्षय फलदायी होते हैं. इस दिन स्वर्ण खरीदने और दान करने की परंपरा पायी जाती है. मानते हैं इससे सम्पन्नता अक्षय हो जाती है. घर में स्वर्ण और धन के भंडार भरे रहते हैं. सोने का ज्योतिष में क्या महत्व है ?. सोना पृथ्वी पर पायी जाने वाली मूल्यवान धातुओं में से एक है. सोना समृद्धि और सम्पन्नता दर्शाता है. ज्योतिष में इसको तमाम ग्रहों से जोड़ते हैं पर मुख्य रूप से इसका सम्बन्ध बृहस्पति से होता है. सोने से ऊर्जा और गर्मी दोनों पैदा होती है. साथ ही सोना विष के प्रभाव को भी नष्ट कर देता है. सोना अगर लाभदायक हो तो व्यक्ति को समृद्ध करता है. परन्तु अगर नुकसान करे तो दुर्घटनाएँ करा डालता है. 

Advertisement
Advertisement