scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है अंगारक योग और इसका प्रभाव?

चाल चक्र: क्या है अंगारक योग और इसका प्रभाव?

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे अंगारक योग और इसके प्रभाव के बारे में. मंगल और राहु का योग होने से अंगारक योग बनता है. मंगल अग्नि तत्व का ग्रह है और राहु सामान्यतः वायु तत्व को प्रभावित करता है. अग्नि और वायु के संयोग से, आग भड़कती है और विस्फोट जैसी स्थितियां बनती हैं, शल्य चिकित्सा और दुर्घटना की सम्भावना बन जाती है. यह क्रोध भी बढ़ाता है और हिंसा की तरफ भी ले जाता है. अलग-अलग राशियों पर इसके अलग-अलग प्रभाव होते हैं. इसलिए इसके उपाय भी अलग-अलग ही किए जाएंगे.

In today Chal Chakra, we will tell about Angarak Yoga and its effect. The sum of Mangal and Rahu forms the angankar yoga. Mars is a planet of fire element and Rahu generally affects the air element. By the combination of fire and air, the fire flows and conditions like explosions are formed. The possibility of surgery and accident is created. It also increases anger and takes it towards the side of the violence. It has different effects on different amounts.

Advertisement
Advertisement