scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: पशु पक्षियों से होगा समस्या का समाधान

चाल चक्र: पशु पक्षियों से होगा समस्या का समाधान

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कैसे पशु और पक्षियों से होगा समस्या का समाधान. आमतौर पर पक्षियों को बाजरा या अनाज के दाने डालने की परंपरा है. बुध के कमजोर होने पर पक्षियों को अनाज खिलाया जाता है. पक्षियों को आम तौर पर सुबह के समय या दोपहर के समय दाना डालना चाहिए. शिक्षा,एकग्रता और संतान की समस्या के मामले में पक्षियों को दाना डालना बेहतरीन परिणाम देता है. घर की छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने से घर में समृद्धि आती है. साथ ही घर का क्लेश समाप्त होता है. गाय की सेवा कैसे करें ?. गाय को हरा चारा, केला या आटे का पेड़ा खिलाने को कहा जाता है. बृहस्पति को मजबूत करने के लिए गाय को केला या आटा खिलाना अच्छा होता है.

Advertisement
Advertisement