चाल चक्र में आज आपको बताएंगे बेलपत्र और इसकी महिमा के बारे में. बेल नामक वृक्ष की पत्तियों को बेलपत्र कहा जाता है. तीन पत्तियाँ एक ही प्रकार से जुडी होती हैं , और इनको एक पत्ता माना जाता है. भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र के अदभुत प्रयोग होते हैं. बिना बेलपत्र के शिव जी की पूजा सम्पूर्ण नहीं हो सकती. बेलपत्र के दैवीय प्रयोग के अलावा,औषधीय प्रयोग भी होते हैं. इसके प्रयोग से तमाम बीमारियाँ गायब की जा सकती हैं. सावन के महीने में भगवान् शिव की पूजा बेलपत्र के साथ करने से चमत्कारी परिणाम मिल सकते हैं.