चाल चक्र में आज आपको बताएंगे भाद्रपद मास और इसकी महिमा के बारे में.... भाद्र का अर्थ है - कल्याण देने वाला. भाद्रपद का अर्थ है - भद्र परिणाम देने वाले व्रतों का महीना. यह महीना लोगों को व्रत,उपवास,नियम तथा निष्ठा का पालन करवाता है. अपनी गलतियों को याद करके उनका प्रायश्चित करने के लिए यह सर्वोत्तम महीना है. मन को शुद्ध करने और पवित्र भाव भरने में यह महीना काफी कारगर है. इसी महीने में गणेश चतुर्थी का बड़ा पर्व मनाया जाता है. श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव और कलंक चतुर्थी भी इसी महीने में आती है. इस बार भाद्रपद का महीना 08 अगस्त से 06 सितम्बर तक रहेगा.