चाल चक्र में जाने छह अंक का क्या है जलवा. अंक 6 शुद्ध रूप से शुक्र का अंक है. इसमें ग्लैमर और सौंदर्य कूट-कूटकर भरा होता है. इस अंक में कुछ हिस्सा बुध का भी होता है. इस अंक वाले प्रस्तुतिकरण के जादूगर होते हैं. ये अंक विवाह और प्रेम के मामलों में बहुत कारगर होता है. जिनका जन्म महीने में की 6,15, या 24 तारीख को हुआ हो और जिनका जिनका जन्म वसंत ऋतु में हुआ हो. जिनका लग्न या राशि कन्या हो. जिनकी कुंडली में शुक्र ही मुख्य ग्रह हो. इनको नाम-यश सरलता से मिल जाता है.